हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के बजट को लेकर कहा कि बजट को लेकर हर वर्ग से सुझाव लिए गए हैं। एनजीओ, संस्थाओं और उद्योपतियों से भी सुझाव लिए गए हैं। पोर्टल पर भी लोगों ने सुझाव दिए हैं। 11000 सुझाव लोगों ने बजट को लेकर दिए हैं इसके लिए मैं लोगों का धन्यवाद करता हूं। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने की तरफ हरियाणा बढ़ रहा है। बजट में महिलाओं, युवाओं को लेकर भी बजट में प्रावधान किया है।
#cmnayabsinghsaini #haryanagovernment #haryanabudget #ngo #viksitbharat