¡Sorpréndeme!

Haryana के CM Nayab Singh Saini ने बजट को लेकर IANS से कही बड़ी बात

2025-03-20 9 Dailymotion

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के बजट को लेकर कहा कि बजट को लेकर हर वर्ग से सुझाव लिए गए हैं। एनजीओ, संस्थाओं और उद्योपतियों से भी सुझाव लिए गए हैं। पोर्टल पर भी लोगों ने सुझाव दिए हैं। 11000 सुझाव लोगों ने बजट को लेकर दिए हैं इसके लिए मैं लोगों का धन्यवाद करता हूं। प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने की तरफ हरियाणा बढ़ रहा है। बजट में महिलाओं, युवाओं को लेकर भी बजट में प्रावधान किया है।

#cmnayabsinghsaini #haryanagovernment #haryanabudget #ngo #viksitbharat