Chhattisgarh Naxal Encounter : छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को 20 मार्च को नक्सल मोर्चे (Naxal Front) पर बड़ी कामयाबी मिली। दो मुठभेड़ों (बीजापुर जिले और कांकेर जिले) में 30 नक्सलियों को मार गिराया गया है। वीडियो बीजापुर जिले में ग्राउंड जीरो (Ground Zero) के पास से है, जहां जवान मुठभेड़ स्थल से लौट रहे हैं। नक्सलियों के शव और अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। बीजापुर दंतेवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान अब तक 26 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बोले कि मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है। अगले साल 31 मार्च (31 March) से पहले देश नक्सलमुक्त (Naxal Free) होने वाला है। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के, मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद (Naxalism) के खात्मे के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए, सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।