GST New Rules: भारत सरकार ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इसके तहत 1 अप्रैल 2025 से इनपुट सर्विस डिस्ट्रीब्यूटर (ISD) सिस्टम लागू होने जा रहा है. इस सिस्टम की मदद से राज्य सरकारें एक ही जगह पर दी जा रही शेयर्ड सर्विसेज पर उचित मात्रा में टैक्स वसूल करेंगी. एक्सपर्ट्स के अनुसार, इस बदलाव का मकसद राज्यों के बीच टैक्स रेवेन्यू के सही डिस्ट्रीब्यूशन की गारंटी देना है.
#GSTNewRules #GSTUpdates #GSTIndia #GSTChanges2025 #TaxUpdates #FinanceNews #BusinessNews #IndianEconomy #Taxation #GSTRates #GSTCompliance #Budget2025 #MoneyMatters #GSTForBusiness #FinanceUpdates
~PR.384~HT.408~ED.70~GR.124~