¡Sorpréndeme!

Bihar विधान परिषद में Rabri Devi के नेतृत्व में Protest, लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भड़की

2025-03-20 6 Dailymotion

पटना, बिहार : बिहार विधान परिषद में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेतृत्व में आरजेडी एमएलसी ने प्रदर्शन किया। बिहार में पीडीएस दुकानदारों को प्रति क्विंटल कमीशन 90 रुपए से बढ़ाकर 300 रुपए करने की मांग है, इसके साथ ही लॉ एंड ऑर्डर पर भड़कते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि पूरे बिहार में आए दिन मर्डर और चोरी हो रही है। वहीं सरकार के पास इन सब चीजों को संभालने के लिए हिम्मत नहीं है । पूरे बिहार में जंगलराज हो गया है।

#Protest #RabriDevi #​​BiharLegislativeCouncil #lawandorder #BiharCrime