सीहोर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट एक गंभीर समस्या बन गया है, जो रेगिस्तान से भी बदतर स्थिति पैदा कर रहा है। यहां महिलाओं को पीने के पानी की एक-एक बूंद के लिए दिनभर भटकना पड़ता है। हैंडपंप, कुओं का जलस्तर लगातार घटता ही जा रहा है। इसके समाधान के लिए तत्काल और सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं।