Sunita Williams Salary: आमतौर पर किसी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त काम करने के लिए ओवरटाइम का लाभ दिया जाता है. लेकिन क्या अंतरिक्ष यात्रियों पर भी ये लागू होता है? दरअसल, ये सवाल इसलिए उठ रहा है कि 8 दिन के मिशन पर गए अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर(Sunita Williams & Butch Wilmore) करीब 9 महीने से ज्यादा समय बाद धरती पर लौट रहे हैं. तो बता दें कि नासा के सैलरी स्ट्रक्चर के मुताबिक, Nasa वेतन के मामले में ISS भेजे गए एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में किसी भी कारण से अतिरिक्त समय बिताने के लिए कोई ओवरटाइम नहीं देता है.
#SunitaWilliams #BarryWilmore #NASA #sunitawilliams #nasa #sunitawilliamslatestnews #spacex #internationalspacestation #sunitawilliamsstuckinspace #spacexlaunch #sunitawilliamsnews #sunitawilliamsspacemission #sunitawilliamsinspace #sunitawilliamsspace #sunitawilliamsstrandedinspace #spacexcrew10