¡Sorpréndeme!

2025 में बिहार में इंडिया गठबंधन के सीएम के चेहरा होंगे तेजस्वी यादव – मृत्युंजय तिवारी

2025-03-19 4 Dailymotion

दिल्ली – आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने ईडी द्वारा लालू यादव को पूछताछ के लिए बुलाने पर कहा कि बिहार में चुनावी साल है। बीजेपी जब सामने से हमसे नहीं जीत पाती है तो छल का सहारा लेती है। पिछली बार भी तेजस्वी जी जीते थे। अगर ये लोग जनमत घोटाला नहीं करते तो तेजस्वी मुख्यमंत्री होते। कन्हैया की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि वो कांग्रेस के नेता हैं और हर पार्टी को अधिकार है कि वो अपना प्रचार करें। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व आरजेडी कर रही है और तेजस्वी यादव हमारे सीएम पर का चेहरा हैं।

#RJD #CONGRESS #MRITUNJAYTIWARI #BJP #LALUYADAV #JDU