¡Sorpréndeme!

JKLFC - NMDFC ने Kishtwar में किया loan awareness camp का आयोजन

2025-03-19 6 Dailymotion

किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर: JKLFC और NMDFC ने अल्पसंख्यक सशक्तिकरण के लिए किश्तवाड़ में मेगा लोन मेला व जागरूकता शिविर आयोजित किया। DC राजेश कुमार शवन ने उद्घाटन किया जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। JKLFC के कोऑर्डिनेटर विनोद चौहान ने कहा, NMDFC योजनाओं (3%-8% ब्याज, औसत 6%) से जागरूकता बढ़ाना लक्ष्य है जो कि व्यापार के लिए उपयोगी हैं। जिला प्रबंधक अहजाज अहमद शाह बोले, अल्पसंख्यक लोन के साथ सामान्य लोन भी दे रहे हैं।

#Kishtwar #JammuAndKashmir #LoanMela #MinorityEmpowerment #JKLFC #NMDFC