¡Sorpréndeme!

Watch Video: नहर में डूबे युवक का 27 घंटे बाद मिला शव

2025-03-19 285 Dailymotion

मोहनगढ़ कस्बे में इंदिरा गांधी नहर में डूबे युवक का शव 27 घंटे की मशक्कत के बाद बुधवार को बरामद कर लिया गया। युवक की पहचान तुलछाराम (22) पुत्र केवलराम गवारिया निवासी रामपुरा, मोहनगढ़ के रूप में हुई। मंगलवार दोपहर जब तुलछाराम के नहर में डूबने की सूचना परिजनों को मिली और तुरंत पुलिस को अवगत कराया गया। मोहनगढ़ थाना अधिकारी नाथूसिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से तलाश शुरू की। मंगलवार को अंधेरा होने तक युवक का पता नहीं चल सका। बुधवार सुबह एक बार फिर तलाश अभियान तेज किया गया। गोताखोरों और नाव की सहायता से नहर में गहराई तक खोजबीन की गई। आखिरकार करीब 27 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुधवार दोपहर 3 बजे के बाद घटना स्थल से करीब 400 मीटर दूर जीरो आरडी की तरफ युवक का शव बरामद कर लिया गया।