संभल, यूपी: कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने IANS से कहा कि क्रूर औरंगजेब की कब्र तोड़ना भारत का नहीं तालिबान का काम है। वक्फ बिल पर सरकार का फैसला स्वागत योग्य है। सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी को उत्सव बताते हुए उन्हें भारत की बेटी कहकर बधाई दी। संभल में नेजा मेला रोकने का पुलिस का फैसला सही है। जामा मस्जिद पर बोले कि सारे रंग भारत के हैं हिंदू इसे मंदिर मानते हैं तो अदालत फैसला करेगी।
#Sambhal #KalkiDham #AcharyaPramodKrishnam #Aurangzeb #WaqfBill #SunitaWilliams