¡Sorpréndeme!

लैंड फॉर जॉब केस में ED ने की लालू यादव से पूछताछ

2025-03-19 13 Dailymotion

पटना: जमीन के बदले नौकरी के मामले में आज ईडी ने पटना ऑफिस में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की। लालू यादव पर रेल मंत्री रहते हुए जमीन लेकर नौकरी देने के मामले में जांच चल रही है और इसी केस में ईडी ने आज उनसे करीब 4 घंटे तक सवाल-जवाब किए। इस मामले में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि राज्य में आगामी चुनाव की वजह से केंद्र सरकार ने अपनी सभी एजेंसियों को बिहार में काम पर लगा दिया है, लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है, ऐसे प्रयासों से वे और मजबूत होंगे। कल इसी मामले में लालू यादव की पत्नी व पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव से ईडी ने पूछताछ की थी।

#LaluYadav #RJD #ED #Patna #Bihar #Biharelections #TejaswiYadav #RabriDevi #landforjobscam #IndianRailways #RabriDevi #TejPratapYadav #JDU #BJP