¡Sorpréndeme!

Arvind Singh Mewar के निधन पर Congress नेताओं ने जताया दुख

2025-03-19 8 Dailymotion

उदयपुर, राजस्थान: पूर्व मेवाड़ राजघराने के राजा अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर कांग्रेस नेता वैभव गहलोत ने कहा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीजी महाराज साहब जी का निधन हम सभी के लिए दुखद समाचार है। जिस तरह से उन्होंने उदयपुर को अपनी पहचान दी, शहर उन्हें हमेशा याद रखेगा। शहर के विकास में श्रीजी महाराज का बड़ा योगदान रहा है। इतना ही नहीं, श्रीजी महाराज का क्रिकेट खेल में भी काफी योगदान रहा है। वहीं, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि मेवाड़ के राजा अरविंद सिंह जी का निधन हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है और उनकी कमी की भरपाई नहीं की जा सकती। उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में बहुत काम किया।

#arvindsinghmewar #mewarking #hrhgroup #maharanapratap #maharanapratapnews #congress #shrijimaharaj #udaipur #rajasthan #rajput #rajourkingmaharanapratap #hrhhotel #hrhgroupofhotel