पटना, बिहार: आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव को ईडी द्वारा भेजे गए समन पर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि क्यों सवाल पूछना कोई नई कोशिश है? जिन मामलों में ईडी ने समन जारी किया है उनकी जांच सीबीआई ने 2004-2014 के बीच की थी और उन्हें बंद कर दिया गया था क्योंकि उनमें कोई दम नहीं था। चुनाव आते ही यह केस फिर से खुल जाता है और समन भेजा जाता है। चुनाव के खत्म होते ही फिर से शांति हो जाती है। यह चुनावी समन है।
#rjd #jdu #biharnews #bihar #edraid #ed #laluyadav #saman #haribhushanthakur #railway #railminister #railway #bjp #tejashwiyadav #cmnitishkumar