¡Sorpréndeme!

Rabri Devi से ईडी की पूछताछ पर Tejashwi Yadav भड़के

2025-03-19 1,883 Dailymotion

पटना, बिहार: आरजेडी नेता राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव से ईडी की पूछताछ पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली चुनाव के बाद भी वे सवाल पूछ रहे हैं। बीजेपी की पूरी आईटी सेल और टीमें सिर्फ बिहार पर ही केंद्रित हैं। इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। लोग आते-जाते रहते हैं। हम कानून व्यवस्था पर भरोसा करते हैं और उसका पालन करेंगे। वहीं, लैंड फॉर जॉब मामले पर भी तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी।

#rjd #jdu #tejashwiyadav #edraid #ed #rabdidevi #laluyadav #delhielection #delhinews #bihar #biharnews #landforjob #lawandorder #nitishkumar