गुजरात: भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव झूलासन में लोग फ्लोरिडा के तल्हासी में क्रू-9 को ले जाने वाले स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान के सफल प्रक्षेपण के बाद खुशी मना रहे हैं और पटाखे फोड़ रहे हैं। वहीं, सुनीता विलियम्स के पैतृक गांव झूलासन में ग्रामीणों ने खुशी साझा करते हुए कहा कि पूरे गांव और देश में खुशी का माहौल है। सुनीता विलियम्स की वापसी से हम सभी बहुत खुश हैं। हम अपनी खुशी जाहिर नहीं कर सकते। सुनीता विलियम्स हमारी ही नहीं पूरे देश की बहन हैं और उन्होंने पूरे देश का नाम रौशन किया है।
#sunitawilliams #sunitacomeback #nasa #space #spacex #spacexlanding #spacestation #jhulsana