मोहनगढ़ कस्बे से कृषि उपज मण्डी जाने वाली रोड़ पर इंदिरा गांधी नहर के किनारे बाइक, चप्पल व टॉपी मिलने से सनसनी फैल गई। बाइक सवार नहर में डूबने की आशंका पर पुलिस व ग्रामीण तलाश में जुट गए। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है। सूचना मिलने मोहनगढ पुलिस थानाधिकारी नाथूसिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। नहर के भीतर व आसपास में तलाश की जा रही है। कस्बे में गोताखोरों के नहीं होने से नहर में गहराई तक खोजने में परेशानी हो रही है। शाम तक नहर में तलाशी अभियान जारी था।