¡Sorpréndeme!

छुटटी लेने का विवाद इतना बढ़ा की स्कूल में ​शिक्षक हो गए गुत्थमगुत्था

2025-03-18 239 Dailymotion

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के राउप्रावि सोलंकी हीरजी की ढाणी में दो शिक्षक्रों के बीच कहासुनी झगड़े में बदल गई और धक्का-मुक्की व हाथापाई हो गई। दोनों आपस में विद्यार्थियों के सामने झगड़ गए और एक-दूसरे का गिरेबान पकड़ लिया। विवाद का कारण छुट्टी को लेकर बहसबाजी बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों शिक्षकों की लड़ाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पीईईओ देदाराम पारंगी ने बताया कि दोनों शिक्षकों को झगड़े के संबंध में पूछताछ की बताया कि छुट्टी को विवाद हुआ। पारंगी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के चलते आज स्कूल नहीं जा पाया, कल स्कूल पहुंच घटना की जानकारी लेकर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सीबीईओ ओमप्रकाश कड़वासरा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। कल स्कूल में जाकर इसके संबंध में पता करके नियम अनुसार करवाई की जाएगी।