सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के राउप्रावि सोलंकी हीरजी की ढाणी में दो शिक्षक्रों के बीच कहासुनी झगड़े में बदल गई और धक्का-मुक्की व हाथापाई हो गई। दोनों आपस में विद्यार्थियों के सामने झगड़ गए और एक-दूसरे का गिरेबान पकड़ लिया। विवाद का कारण छुट्टी को लेकर बहसबाजी बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों शिक्षकों की लड़ाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पीईईओ देदाराम पारंगी ने बताया कि दोनों शिक्षकों को झगड़े के संबंध में पूछताछ की बताया कि छुट्टी को विवाद हुआ। पारंगी ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के चलते आज स्कूल नहीं जा पाया, कल स्कूल पहुंच घटना की जानकारी लेकर नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी। सीबीईओ ओमप्रकाश कड़वासरा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। कल स्कूल में जाकर इसके संबंध में पता करके नियम अनुसार करवाई की जाएगी।