¡Sorpréndeme!

Jaipur Weather : जयपुर में मौसम का पलटवार, आज सवेरे भी ठंडा रहा मौसम का मिजाज

2025-03-18 131 Dailymotion

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में मौसम का मिजाज में उथल-पुथल जारी है। जहां होली से पहले ही मौसम में तीखी गर्माहट महसूस की जा रही थी। वहीं होली के बाद अब मौसम में फिर से हलकी ठंडक महसूस हो रही है। सुबह-शाम हल्की ठंड व दिन में तीखी धूप लोगों को महसूस हो रही है। राजधानी जयपुर में आज सवेरे मौसम में हल्की ठंडक महसूस की गई। अलसुबह निकलने वाले लोग हल्के गर्म कपड़ों में नजर आए। आज सवेरे राजधानी जयपुर का तापमान 19 डिग्री से​​ल्सियस रेकॉर्ड किया गया।