रामदेवरा क्षेत्र के समीप दूधिया गांव में होली के दिन खेत में घुसी गाय पर कुल्हाड़ी से हमला करने के मामले में दो दिन से चल रहा अनशन धरना प्रशासन और पूर्व विधायक की समझाइश के बाद समाप्त हो गया। कथावाचक हेमंत कुमार महाराज के नेतृत्व में गो भक्त, ग्रामीण और व्यापारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर करीब 30 घंटे से अनशन पर बैठे थे। पहले पुलिस ने एक आरोपी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ दिया, जिससे लोगों में रोष था। बाद में पुलिस ने गाय पर हमले के मामले में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इसी दौरान बैल पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला भी सामने आया, जिससे प्रदर्शनकारियों का गुस्सा और भड़क गया। लोग घायल नंदी को धरना स्थल पर ले आए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।
प्रशासन ने दी कार्रवाई का भरोसा
पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी, उपखंड अधिकारी प्रभजोत सिंह और थानाधिकारी शंकरलाल की मौजूदगी में समझाइश वार्ता हुई, जिसमें प्रदर्शनकारियों की मांगें मानी गईं। पुलिस को बैल पर हमला करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। यदि पुलिस तय समय में आरोपी को नहीं पकड़ पाती, तो 21 मार्च से फिर से धरना शुरू किया जाएगा।