छोटीसादड़ी. छोटीसादड़ी पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। ऐसे में गश्त पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 222 किलो 870 ग्राम अवैध डोडा-चूरा जब्त किया है। हालांकि, आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। थाना प्रभारी प्रवीण टांक ने बताया कि उप निरीक्षक निर्भयसिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। तभी गाडरियावास गांव के पास से एक मोटरसाइकिल और उसके पीछे एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस को देखकर मोटर साइकिल चालक अचानक मुडकऱ भागने लगा और उसने पीछे आ रही गाड़ी के चालक को भी इशारा कर भागने को कहा। गाड़ी का चालक भी गाड़ी घुमाकर गांव के बाहर सडक़ किनारे छोडकऱ फरार हो गया। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें 12 कट्टों में भरा कुल 222 किलो 870 ग्राम अधकुचला डोडा-चूरा बरामद हुआ। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल को दी गई। जिनके निर्देशानुसार गाड़ी और मादक पदार्थ जब्त कर लिया गया। थाना छोटीसादड़ी में मामला दर्ज कर लिया गया है। जबकि भागे गए आरोपियों की तलाश जारी है।