दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी और न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री लक्सन और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं। पीएम लक्सन भारत से लंबे समय से जुड़े हुए हैं। कुछ दिन पहले ऑकलैंड में होली के रंगों में रंग कर उन्होंने जिस तरह उत्सव का माहौल बनाया वह हम सबने देखा। पीएम लक्सन के न्यूजीलैंड में बसने वाले भारतीय मूल के लोगों के प्रति लगाव को इस बात से भी देखा जा सकता है कि उनके साथ एक बड़ा कम्युनिटी डेलिगेशन भी भारत आया है।
#Delhi #jointpressconference #PrimeMinisterModi #NewZealand #PMLuxon #terrorism #Christchurchterroristattack #Mumbaiattack #terroristattacks #anti-Indiaactivities #illegalelements #NewZealandgovernment