बस्सी @ पत्रिका. रबी के इस सीजन में रबी की फसल की बम्पर पैदावार के कारण होने से अनाज मण्डियों में नई फसल की बम्पर आवक शुरू हो गई है। बस्सी कृषि उपज मण्डी में सोमवार को 15 हजार बोरी जौ की जिंस की आवक हुई है, तो 3 हजार बोरी सरसों की आवक हुई है।