दिल्ली : वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि मेरी, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की और पूरी समाजवादी पार्टी की तरफ से जंतर मंतर पर जो आंदोलन हो रहा है उसे पूरा समर्थन है । आंदोलन करने वालों की बाते बहुत जायज है देश में पहली बार देख रहे हैं जिन लोगों के लिए कानून बनाया जा रहा है वो ही इससे खुश नहीं है । हालांकि पुराने कानून से सभी लोग संतुष्ट थे। बीजेपी सरकार के लोग बिल में संशोधन करके सरकार अधिकारियों की दखलअंदाजी करके वक्फ के असली हकदारों की जमीनों पर इनकी नजर है ।
#DharmendraYadav #Waqfboard #SamajwadiParty #Waqfproperties #WaqfBill #CentreGovernment #MuslimBoard