मोहरा गर्ल रवीना टंडन की बेटी राशा थड़ानी 20 साल की हो गई हैं। इस मौके पर एक शानदार पार्टी का आयोजन मुंबई के बांद्रा में किया गया। इस पार्टी में जहां रवीना व राशा का दमदार लुक देखने को मिला, वहीं तमन्ना भाटिया से लेकर कई दूसरे सेलेब्स भी फैशनेबल स्टाइल में नजर आए। #rashathadani #raveenatandon #tamannaahbhatia