¡Sorpréndeme!

गर्मियों की शुरुआत होते ही Shri Mata Vaishno Devi Mandir में भक्तों की लगी भारी भीड़

2025-03-17 64 Dailymotion

कटरा, जम्मू-कश्मीर: गर्मियों की शुरुआत के साथ, कटरा में श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है और हेलीकॉप्टर सेवाओं, घोड़ों, पालकियों और मुफ्त सामुदायिक लंगरों के साथ यात्रा की सुविधा प्रदान की जा रही है। श्रद्धालुओं ने कहा, "मैं अभी नागपुर से आया हूँ, और यह मेरी दूसरी यात्रा है। मैं लॉकडाउन से पहले जब आया था, तब से अब तक आए बदलावों को देख सकता हूँ। यह बहुत अच्छा लगता है। व्यवस्थाएँ बहुत बढ़िया हैं।"

#Katra #J&K #devotee #arrangements #JammuandKashmir #summer #ShriMataVaishnoDevimandir