¡Sorpréndeme!

घर के आगे खड़ी स्कूटी चुराई

2025-03-16 148 Dailymotion

घटना सीसीटीवी में कैद
बाड़मेर शहर में पनघट रोड़ पर बालार्क भवन के पास से एक घर के आगे खड़ी स्कूटी अज्ञात चोर चुरा कर ले गए।
प्रार्थी विमल कुमार जोशी सेवानिवृत्त अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के मकान के आगे स्कूटी थी, रविवार सुबह करीब 4: 30 बजे दो व्यक्ति सफेद स्कूटी पर आए। उन्होंने विमल कुमार के घर के आगे खड़ी स्कूटी का दूसरी चाबी से लॉक खोला और लेकर तनसिह सर्कल की ओर गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। प्रार्थी ने चोरी की रिपोर्ट पुलिस कोतवाली में दर्ज
करवाई है।