¡Sorpréndeme!

Watch Video: गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना जारी

2025-03-16 85 Dailymotion

रामदेवरा क्षेत्र के दूधिया गांव में गाय पर कुल्हाड़ी से हमला करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार को आक्रोशित ग्रामीण और गोरक्षक हेमंत महाराज के नेतृत्व में चाचा चौक पर धरने पर बैठ गए। आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर दिनभर नारेबाजी की गई।
क्या है मामला

गत 13 मार्च को दूधिया गांव के एक खेत में कुछ लोगों ने गाय पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। एक अन्य गाय को बंधक बनाकर आवारा श्वानों से उसके कान कटवा दिए गए। ग्रामीणों का आरोप है कि ये लोग पहले भी मोर और नीलगाय जैसे वन्य जीवों के साथ क्रूरता कर चुके हैं। पुलिस में शिकायत करने पर उल्टा ग्रामीणों को ही परेशान किया गया, जिससे आक्रोश बढ़ गया।