¡Sorpréndeme!

CM साय ने जशपुर में NCC एयर कैडेट्स से मुलाकात कर किया प्रोत्साहित और कहा.. देखें VIDEO

2025-03-16 232 Dailymotion

CG News: CM विष्णु साय ने जशपुर में एनसीसी एयर कैडेट्स से मुलाकात कर किया प्रोत्साहित। विंग कमांडर विवेक साहू ने एसडब्ल्यू-80 माइक्रोलाइट विमान व प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। अब तक 68 कैडेट्स को उड़ान प्रशिक्षण, 150+ सफल लैंडिंग पूरी। जशपुर हवाई पट्टी को अनुकूल मौसम और न्यूनतम हवाई यातायात के कारण प्रशिक्षण के लिए बेहतरीन बताया गया। मुख्यमंत्री बोले – यह पहल युवाओं को वायुसेना और विमानन क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगी।