गर्मी शुरू होते ही जल स्रोतों का जलस्तर घटना ही जा रहा है इसके कारण जिले में पानी की किल्लत बनी हुई है। गांव की महिलाओं को पानी नहीं मिलने से वहां परेशान होकर सरपंच के घर पर पहुंची जहां उन्होंने प्रदर्शन चालू कर दिया। नारे सरपंच साहब पानी दो, सरपंच साहब पानी दो के नारे लगाए। सरपंच ने महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए अधिकारी से बात की।