¡Sorpréndeme!

महिलाओं ने कहा सरपंच साहब पानी दो, सरपंच साहब पानी दो

2025-03-16 247 Dailymotion

गर्मी शुरू होते ही जल स्रोतों का जलस्तर घटना ही जा रहा है इसके कारण जिले में पानी की किल्लत बनी हुई है। गांव की महिलाओं को पानी नहीं मिलने से वहां परेशान होकर सरपंच के घर पर पहुंची जहां उन्होंने प्रदर्शन चालू कर दिया। नारे सरपंच साहब पानी दो, सरपंच साहब पानी दो के नारे लगाए। सरपंच ने महिलाओं के प्रदर्शन को देखते हुए अधिकारी से बात की।