CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ईडी द्वारा उनके बेटे चैतन्य बघेल को कथित तौर पर तलब किए जाने पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा की कोई नोटिस नहीं मिला है, इसलिए कहीं भी पेश होने का कोई सवाल ही नहीं है। नोटिस मिलने पर हम निश्चित रूप से उनके सामने पेश होंगे। अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है...ईडी का काम जानबूझकर मीडिया हाइप बनाना है। एजेंसियों का इस्तेमाल दूसरे व्यक्तियों को बदनाम करने के लिए किया जाता है। यही उन्होंने अब तक किया है, यह नेताओं को बदनाम करने की भाजपा की साजिश है।