मुंबई, महाराष्ट्र: एआईएमआईएम प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी के वीर सावरकर को लेकर दिए बयान पर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि ओवैसी एक नंबर के झूठ बोलने वाले इंसान हैं। ये जानबूझकर झूठ बोलते हैं क्योंकि जो आदमी औरंगजेब की कब्र पर जाकर वहां माथा टेक के आते हैं, जो औरंगजेब को मानने वाला है उसको इस विषय पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। जो आदमी औरंगजेब का भक्त हो उसे वीर सावरकर पर बोलने का अधिकार नहीं है। वहीं तुषार गांधी के बयान पर रंजीत सावरकर ने कहा कि तुषार गांधी समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल प्रचार के एजेंट हैं और ये उनका काम है।
#veersavarkar #ranjeetsavarkar #asaduddinowaisi #aurangzeb #chhatrapatisambhajimaharaj #tushargandhi