लखनऊ, यूपी: यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी के वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर दिए बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी अपने पुरखों से पूछें कि उन्होंने तलवार के डर से सलवार क्यों पहन ली। हम अपने पुरखों पर फक्र करते हैं ये बताएं कि इन्होंने धर्म क्यों बदला। ये जालीदार टोपी वाले मुस्लिम को जाल में फंसा रहे हैं उन्हें मूर्ख बना रहे हैं। अल्लाह के नाम पर वक्फ बोर्ड खाता है, ये बताएं कि अल्लाह के नाम पर खेला क्या हो रहा है।
#sanjaynishad #nishadparty #asaduddinowaisi #aimim #waqfamendmentbill #waqfboard