नई दिल्ली: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के वीर सावरकर और आरएसएस संस्थापक गोलवलकर पर दिए बयान के बाद देश की राजनीति गर्मा गई है। ओवैसी ने दावा किया है कि वीर सावरकर और आरएसएस के संस्थापक गोलवलकर ने छत्रपति संभाजी महाराज के खिलाफ बयान दिए थे और उनके प्रति अनादर दिखाया था। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, जो अक्सर छत्रपति संभाजी की महिमा का गुणगान करते हैं वो इस मुद्दे पर चुप हैं। ओवैसी के बायान पर दिल्ली की बीजेपी सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि वीर सावरकर ने इस देश के लिए बहुत योगदान दिया है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। जबकि शिवसेना ने सावरकर पर सवाल उठाने वालों को इतिहास पढ़ने की नसीहत दी है। वहीं कांग्रेस पार्टी ने ओवैसी को बीजेपी की बी टीम करार दिया है। कांग्रेस के मुताबिक बीजेपी जब भी परेशानी आती तो ओवैसी इसी तरह के विवादित बयान देने लगते हैं।
#Owaisi #controversialstatement #VeerSavarkar #Golwalkar #RSS #ChhatrapatiSambhaji #CongressParty #ShivSena #Abu Azmi #SamajwadiParty #SurendraRajput #ManishaKayande #ManjinderSinghSirsa