¡Sorpréndeme!

Veer Savarkar और Shivaji Maharaj को लेकर दिए Owaisi के बयान पर Abu Azmi ने दी प्रतिक्रिया

2025-03-15 4 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वीर सावरकर के बहाने आरएसएस और बीजेपी पर हमला किया, इसको लेकर अबू आजमी ने कहा कि बहुत सारे लोग जो छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ बोल रहे हैं और वीर सावरकर तो हमारे हिंदू भाइयों के अगले लाइन के बड़े नेता हैं, अगर ऐसी चीजें देंगे तो उस पर भ्रम पैदा होता है। इसके लिए सरकार को कुछ न कुछ कदम उठाना चाहिए। हमने तो कोई गलत बात बोली नहीं है। वहीं वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड में कोई दखल नहीं होना चाहिए। 1947 में जिस तरह की चीजें थीं पार्लियामेंट में बिल पेश हो गया, जब एक बार संविधान बन गया तो उस संविधान की लाइन से चलना चाहिए।

#AIMIM #asaduddinowaisi #veersavarkar #rss #bjp #abuazmi #samajwadiparty