कर्नाटक के हावेरी जिले में रत्तीहल्ली तालुक के मसूर गांव की 22 वर्षीय महिला स्वाति रमेश बडिगेरे की हत्या ने विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर न्याय की मांग की जा रही है। स्वाति रानीबेन्नूर के एक अस्पताल में नर्स के रूप में काम करती थी। उसका शव 6 मार्च को हावेरी जिले के रानेबेन्नूर तालुक के फतेहपुर गांव में तुंगभद्र नदी के पास मिला था। पुलिस ने मामले को अज्ञात शव मानकर पोस्टमार्टम कराया, लेकिन बाद में पुष्टि की कि यह हत्या का मामला है।