संभल, उत्तर प्रदेश: शुक्रवार की नमाज और होली समारोह के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस बल द्वारा शहर में फ्लैग मार्च किया गया। इसके साथ ही सभी जगह पर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ संभल अनुज चौधरी ने कहा, "तीन बड़े ड्रोन से निगरानी की जा रही है और चप्पे-चप्पे पर भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है।" एएसपी श्रीश चंद्र ने कहा, "होली के अवसर पर सुरक्षित उत्सव सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। सभी सेक्टरों और जोनों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।"
#Tightsecurity #Sambhal #jumma #Fridayprayers #Holi #surveillance #drones #Sambhalholi #UttarPradesh #ASPShrishChandra