¡Sorpréndeme!

AIMIM नेता Waris Pathan ने यूपी में होली से पहले मस्जिदें ढंकने के मामले पर दी प्रतिक्रिया

2025-03-13 30 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: होली को लेकर यूपी में मस्जिदों को ढंके जाने के मामले पर एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने कहा कि हमारे देश में ऐसा कभी होता नहीं था, अगर आप बात करें संभल की तो संभल से ही कितने लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और वो कहते हैं कि घर में नमाज पढ़ें। ये नमाज घर पे नहीं पढ़ी जा सकती, नमाज मस्जिद में ही पढ़ी जा सकती है। वहीं दरभंगा मेयर के बयान पर वारिस पठान ने कहा कि लोगों को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए, ऐसे बयान से बचना चाहिए, प्यार मोहब्बत की बात करो गला दबाने की बात करोगे तो कैसे चलेगा। इसके अलावा तमिलनाडु के बजट में रुपए के करेंसी नोट पर तमिल में लिखे जाने के मुद्दे और नितेश राणे के बयान पर भी वारिस पठान ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

#warispathan #aimim #upnews #sambhal #darbhangamayor #tamilnadu #niteshrane