देहरादून, उत्तराखंड: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैंकड़ों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री को होली की बधाई देने पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री आवास में जहां लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी तो वहीं उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में रंगारंग कार्यक्रम के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति को लोगों के सामने पेश किया। वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी लोक कलाकारों के साथ जमकर ठुमके लगाए। सीएम धामी ने तमाम प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्यौहार आपसी प्रेम और सौहार्द का त्योहार है इसलिए हमें एकजुट होकर एक दूसरे का साथ देना है और एक साथ मिलकर राज्य को आगे बढ़ाना है।
#holi2025 #uttarakhand #cmpushkarsinghdhami #cmresidence #holimilansamaroh #uttarakhandnews