दिल्ली - बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आज अपने सरकारी आवास पर होली मिलन समारोह आयोजित किया है। होली मिलन समारोह कार्यक्रम में बीजेपी के बड़े-बड़े नेता पहुंच रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि होली की सभी देशवासियों को बधाई। सबको मिलजुल कर रहना चाहिए। मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर कहा है कि उनका काम सिर्फ प्रदर्शन करना है। हम फ्री सिलेंडर देने के लिए डाटा कलेक्ट कर रहे हैं और करीब दो महीने में हम जरूरतमंदों को मुफ्त सिलेंडर देने लगेंगे। मस्जिदों पर होली को लेकर ढकने पर उन्होंने कहा है कि सभी को एक साथ मिलजुल कर रहना चाहिए और होली का पर्व सभी को एक साथ मिलकर मानना चाहिए। ये देश संविधान से चलेगा और हम लोग संविधान के रास्ते पर हैं।
#MANOJTIWARI #HOLIMILANSAMAROH #BJP #AAP #HOLI #DELHI