¡Sorpréndeme!

Vrindavan में छाए Holi 2025 के रंग : Radha Vallabh Mandir में उमड़ा भक्ति का सैलाब

2025-03-12 304 Dailymotion

वृंदावन, यूपी : ब्रज में होली का उल्लास चरम पर है। राधा-कृष्ण की भक्ति में डूबे श्रद्धालु रंगों की बौछार में सराबोर नजर आ रहे हैं। आज वृंदावन के प्रसिद्ध राधा वल्लभ मंदिर में विशेष उत्सव का आयोजन किया गया। ठाकुर जी पर चढ़े प्रसादी रंग को भक्तों पर बरसाया गया।
मंदिर परिसर में चारों ओर अबीर-गुलाल की छटा बिखरी हुई थी। जैसे ही सेवायत गोस्वामियों ने रंगों की वर्षा शुरू की, भक्तगण आनंदित हो उठे। हर कोई राधारानी और श्रीकृष्ण के प्रेम में डूबकर झूमता नजर आया। “राधे-राधे” और “बांके बिहारी लाल की जय” के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं ने भी इस अनोखी होली का आनंद लिया। राधा-कृष्ण के प्रेम रंग में सराबोर भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। श्रद्धालुओं का कहना है कि वृंदावन की होली का रंग ईश्वरीय प्रेम से जुड़ा है, जो उन्हें आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कराता है। होली महोत्सव के दौरान मंदिर में संकीर्तन, भजन-कीर्तन और नृत्य का आयोजन भी किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न प्रबंध किए गए। ब्रज की होली की यह परंपरा सदियों से चली आ रही है और हर साल भक्तों के लिए अनोखा अनुभव लेकर आती है। इस भक्ति और रंग के संगम में हर कोई खुद को राधा-कृष्ण की भक्ति में डूबा हुआ महसूस कर रहा है।

#Holi #Holi2025 #VrindavanHoli #Vrindavan #RadhaVallabhMandir #UP #BrajKiHoli #Mathura