मध्य प्रदेश सरकार ने बजट में 'लाडली बहना' योजना के लिए आवंटन घटा दिया है। इस साल योजना के लिए ₹18,669 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जबकि पिछले साल ₹18,984 करोड़ रुपये दिए गए थे। यानी, इस साल 315 करोड़ रुपये की कमी की गई है। सरकार का कहना है कि महिलाओं को केंद्र की योजनाओं से जोड़ा जाएगा, लेकिन यह कदम महिलाओं के हितों के लिए चिंता का विषय बन गया है।