¡Sorpréndeme!

Holi vs Juma : नफरती बयान देने वाले सुनें.. होली-रमजान पर अमन-चैन बिगड़ा तो कौन जिम्मेदार होगा?

2025-03-12 23 Dailymotion

इससे पहले इस एल्बम में यूपी के बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह और मंत्री रघुराज सिंह भी जगह बना चुके हैं...अगर हम इन चेहरों का प्रोफाइल आपको ना बताएं...तो शायद ही आप इन चेहरों की पहचान कर सकें...क्योंकि देश तो छोड़िए राज्य की राजनीति में भी इनका कद इतना बड़ा नहीं है कि जनता इन्हें पहचान सके... बीते कुछ दिनों से होली को लेकर देश में जो बयानबाजी चल रही है...ऐसा लग रहा है कि पहली बार होली मनाई जा रही है...या पहली बार होली और जुमा एक साथ है...कुछ लोग व्यंग्य में कह रहे हैं कि अब होली मनाने को लेकर कुछ नियम बना देने चाहिए...या फिर एक 'त्योहार संविधान' बनाया जाना चाहिए...जिसमें त्योहार मनाने को लेकर कुछ संवैधानिक नियम हों.