¡Sorpréndeme!

Watch Video: बीएसएफ जवान की मृत्यु, पैतृक गांव में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

2025-03-12 129 Dailymotion

रामदेवरा के थाना क्षेत्र के छायण गांव के जवान शंभू भारती का मणिपुर की बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान हदय गति रुकने से निधन हो गया। वे बीएसएफ की 161 वी बटालियन में सिपाही पद पर कार्यरत थे। उनके पार्थिव शरीर को बुधवार को पैतृक गांव छायण लाया गया, इस दौरान गांव का माहौल गमगीन हो गया। गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान बीएसएफ के जवान और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल थे। छायण गांव के रहने वाले शंभू भारती पुत्र अमर भारती बीएसएफ की 161वीं बटालियन में तैनात थे। गत 10 मार्च को उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और उनकी हदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। शंभू भारती का पार्थिव शरीर मणिपुर से हवाई रास्ते दिल्ली होते हुए 12 मार्च को उनके पैतृक गांव छायण पहुंचा, जहां 161 बीएसएफ बटालियन की टुकड़ी ने पार्थिव शरीर को उनके परिजनों को सौंपा। इस दौरान ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा। सभी की आंखें नम हो गईं। शंभू भारती के पार्थिव शरीर का विधि विधान के साथ और गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए अंतिम संस्कार किया गया। शंभू भारती के परिवार में पुत्र और पुत्री ,धर्मपत्नी मां, बहन और एक छोटा भाई है ।