सीहोर जिले के सलकनपुर में मां विजयासन देवी धाम के पास स्थित दुकानों में बुधवार को अचानक आग लग गई, जिसके कारण लगभग एक दर्जन दुकानों में हजारों की क्षति हुई है। दुकानों पर बाहर पड़े कचरे और शॉर्ट सर्किट के कारण लगभग 10 से 12 दुकानों में फैल गई। मामले में एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के तत्काल बाद क्षेत्र के एसडीएम और थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू टीम को पूरी मदद की जा रही है।