नई दिल्ली: रमजान के महीने में होली का त्योहार क्या पड़ा राजनीतिक दलों के नेताओं को अपनी सियासी रोटियां सेकने का मौका मिल गया। होली के दिन जुमे की नमाज भी है और तमाम दलों के नेता इसको लेकर विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा बयान आया है कि बिहार के दरभंगा में मेयर अंजुम आरा का। अंजुम आरा ने कहा है कि जुमे की नमाज के समय होली खेलने पर ब्रेक लगना चाहिए और दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक नमाज के वक्त होली खेलने वालों को मस्जिद से दूर रहना चाहिए। उनके इस बयान पर देश का राजनीतिक पारा हाई हो गया। हालांकि, बाद में अंजुम आरा ने अपने बयान पर खेद प्रकट कर दिया है।
#mayor#anjum ara