¡Sorpréndeme!

Holi Vs Juma Namaz: होली-रमजान विवाद और बागेश्वर बाबा की हिंदू यात्रा पर धर्मगुरु ऋषि जी महाराज

2025-03-12 5 Dailymotion

देश में इस वक्त होली और जुमा को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है.. हालांकि अब ये मुद्दा सियासी बन रहा है लेकिन धर्मगुरुओं की भी इस पर अलग-अलग राय है.. ये बहस शुरू हुई संभल से फिर बिहार में बाबा बागेश्वर की हिंदू यात्रा को लेकर विवाद शुरू हुआ.. इन सभी पहलुओं पर बात करने के लिए हमारे साथ जुड़ रहे हैं.. ऋषि जी महाराज.. ऋषि जी महाराज धर्मगुरु हैं...इन सभी पहलुओं पर बात करने के लिए हमारे साथ जुड़े हैं प्रसिद्ध धर्मगुरु और संत, ऋषि जी महाराज। ऋषि जी महाराज का मानना है कि धार्मिक त्यौहारों को लेकर इस तरह की बहस समाज में अव्यवस्था और भेदभाव को बढ़ावा देती है, जबकि हमें एकता और भाईचारे का संदेश देना चाहिए।ऋषि जी महाराज के अनुसार, यह मुद्दा धार्मिक सहिष्णुता और आपसी समझ के बजाय राजनीतिक दलों द्वारा समाज में तनाव पैदा करने का जरिया बन रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की बहसों से देश की धर्मनिरपेक्षता और सांप्रदायिक सौहार्द्र को नुकसान पहुँच सकता है। उनका यह भी कहना है कि हमें त्योहारों को राजनीतिक उथल-पुथल से अलग रखते हुए पूरी श्रद्धा और प्रेम से मनाना चाहिए, ताकि समाज में एकता बनी रहे।