¡Sorpréndeme!

Delhi politics: होली का सिलिंडर कब मिलेगा ? फ्री सिलिंडर को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन | ABP News

2025-03-12 140 Dailymotion

दिल्ली में आप के नेताओं का प्रदर्शन हो रहा है। आप ने बीजेपी पर हमला करते हुए बोला होली और दिवाली में फ्री का सिलिंडर का वादा किया गया। दो दिन बचे हैं होली को कहाँ है सिलिंडर ? आप के पूर्व विधायक ऋतुराज झा ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हर महिला को 2500 महीने देने का वादा जुमला निकला