¡Sorpréndeme!

Sooryavansham Actress 'Sowmya' की मौत से क्यों जुड़ रहा Mohan Babu का नाम?

2025-03-12 2 Dailymotion

पिछले कुछ महीनों से tollywood के senior actor Mohan Babu कई पारिवारिक dispute में हैं. उनके छोटे बेटे Manchu Manoj के मामले में उन्हें police थाने तक जाना पड़ा. Andhra pradesh के खम्मन जिला से एक्टर के खिलाफ एक चौंकाने वाला मामला दर्ज हुआ है. Reports के मुताबिक एक शख्स ने आरोप लगाया है की Sooryavansham actress Sowmya की मौत के पीछे Mohan Babu का हाथ था. Sowmya ने हिंदी films के साथ-साथ south की films में भी काम किया था और kannada films की जानी-मानी actress थीं पर सिर्फ 31 साल की age में ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. हालांकि, उनकी death का reason था कि उनका private aircraft crash हो गया और उनकी मौत हो गयी, उनकी family को उनकी deadbody तक नहीं मिली थी. दरअसल Sowmya और Mohan Babu में  किसी जमीन को लेकर dispute चल रहा था.