¡Sorpréndeme!

Rajat Dalal के Shaadi Plans, Girlfriend का नाम; सब एक साथ हो गया Reveal

2025-03-12 11 Dailymotion

Biggboss के जाने माने contestant और famous influencer Rajat Dalal, उन्होंने अपने recent interview में कई interesting बातें की हैं. जब उनसे game strategies के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें जीतना ही है, क्योंकि उन्हें जीतने की आदत है. उन्होंने Elvish के बारे में भी बताया, जिसमें उन्होंने कहा कि Elvish अभी injured है, इसलिए वह अपनी पूरी performance नहीं दे पा रहे हैं. जब उनसे उनकी personal life के बारे में पूछा गया, especially उनकी girlfriend के बारे में, तो उन्होंने politely मना कर दिया, और personal details share नहीं की. Rajat का यह interview उनके game के towards dedication और उनकी personal life को लेकर privacy को दिखाता है.