¡Sorpréndeme!

AAC और JKIM पर रोक लगाने के मामले पर वहीद पारा की प्रतिक्रिया

2025-03-12 15 Dailymotion

जम्मू, जम्मू कश्मीर: भारत सरकार द्वारा एएसी और जेकेआईएम पर प्रतिबंध लगाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीडीपी विधायक वहीद पारा ने कहा कि हमारे महत्वपूर्ण विचार धार्मिक संगठनों, विशेष रूप से मीरवाइज उमर से संबंधित हैं जिन्होंने संवाद की पहल की थी। उन्होंने ही भारत और भारत सरकार में लोगों से संपर्क किया था। हालांकि, उनके संगठन और इत्तेहादुल मुस्लिमीन पर प्रतिबंध लगाना और मीरवाइज साहब के संगठन के काम को रोकना जो कश्मीर की विरासत है, समस्याग्रस्त है।

#jammu #kashmir #jammukashmir #vidhansabha #jammukashmirassembly #mla #pdp #bjp #jandk #jammukashmirnews